बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार करेंगे विजेता का फैसलाजयपुर, 27 सितम्बर। अपने तीन सफल सीज़न के बाद जयपुर आइडल सीजन 4 अपने भव्य समापन की तैयारियों में जुटा है। ऐसे में 28 सितम्बर, शनिवार को जामडोली स्थित हैवा हेवन रिसोर्ट में आयोजित होने जा रहे ग्रैंड फिनाले के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए शुक्रवार को जवाहर सर्किल स्थित गोल्डसूक में ईएसएचएच फिटनेस सेंटर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान कोक स्टूडियो फेम सिंगर मामे खान, म्यूज़िक आर्टिस्ट चुग्गे खान, ग़ज़ल गायक रंजीत रजवाड़ा और फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'हमारी अधूरी कहानी' फेम बॉलीवुड सिंगर दीपाली साठे के साथ जयपुर आइडल के आयोजक विनीत जैन मीडिया से रूबरू हुए।
जूनियर- सीनियर केटेगरी में 17 कंटेस्टेंट्स भिड़ेंगे विजयी बनने के लिए
विनीत जैन ने बताया कि जयपुर आइडल का प्लेटफॉर्म नए टैलेंट को प्रोत्साहन देने और उनको आगे बढ़ावा देने हेतु तैयार किया गया है। इसी कड़ी में हमने अप्रैल से जयपुर सहित अजमेर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अलवर में ऑडिशंस आयोजित किए। जहां यंग टैलेंट ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। पूरे राजस्थान से लगभग 700 लोगों ने ऑडिशंस दिए जिसके बाद सेमी फ़ाइनल में 17 लोग शॉर्टलिस्ट किए गए। दो कैटगिरिज - सीनियर और जूनियर में आयोजित हो रहे कॉम्पिटिशन में सीनियर और जूनियर से चुने गए विजेता को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी के साथ ही वुडहोल प्रोडक्शन से वीडियो एल्बम में अपनी
आवाज़ देने का मौका मिलेगा। सीनियर केटेगिरी से चुने गए दोनों रनरअप को आरजे रिकार्ड्स द्वारा ऑडियो रिलीज़ का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में जजेज़ के तौर पर संगीत क्षेत्र के दिग्गज मौजूद होंगे, जिनमें मामे खान, दिव्या कुमार, अख्तर ब्रदर्स, दीपाली साठे, रणजीत रजवाड़ा, चुग्गे खान और रिया भट्टाचार्य कंटेस्टेंट के टैलेंट को परखेंगे।
ख़ुशी है कि राजस्थान की प्रतिभा को मिल रहा है प्लेफॉर्म -
आयोजन के दौरान मामे खान कहते हैं कि मुझे ख़ुशी है कि आज राजस्थान के टैलेंट को काफी जगह और प्लेटफॉर्म्स मिल रहे है। राजस्थानी संगीत और संगीतकार ने आज पूरे विश्व में एक अलग ख्याति तैयार की है। जयपुर आइडल जैसा मंच लोगों को इस मिटटी से निकल के अपने हुनर को बुलंद करने का हौसला प्रदान करता है।
No comments:
Post a comment