- ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज की ओर से बिड़ला सभागार में होगा आयोजन
जयपुर, 28 सितम्बर। ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'उम्मीद-19' का आयोजन 29 सितंबर, रविवार को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का खास उद्देश्य क्राइम फ्री स्लम है, जिससे स्लम के बच्चे शिक्षित और जागरूक हो और अपराध की दुनिया से दूर रहे। इस कार्यक्रम के दौरान विशेष तौर पर डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अजय सिंह लांबा के साथ 200 पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहेंगे । वहीं मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और महेश जोशी, रफीक खान और अन्य गणमान्य उपस्थित होंगे। साथ ही सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में हरियाणवी सिंगर सुमित गोस्वामी उपस्थित रहेंगे।
एनजीओ के प्रेसिडेंट अर्जुन सक्सैना ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज एनजीओ के द्वारा समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य किया जाता है। जिसके तहत स्लम एरिया के बच्चे जोकि बहुत ही प्रतिभा संपन्न बच्चे हैं लेकिन उन्हें कोई आयाम नहीं मिल पाता है और ना ही कोई प्लेटफॉर्म तो ऐसे बच्चों की प्रतिभा को ओपन फॉर स्माइल ऑलवेज एनजीओ के द्वारा उनके स्पेशलिस्ट की ओर से उन बच्चों की प्रतिभाओं को निखारा जाता है । साथ ही एक प्लेटफॉर्म उन्हें उपलब्ध करवाया जाता है ताकि वह अपनी प्रतिभा के जरिए आगे बढ़ सके।
कार्यक्रम में एनजीओ के कार्यक्रम उम्मीद 19 में कुछ जरूरतमंद लोगों को उनकी प्रतिभा के अनुसार स्कॉलरशिप भी दी जाएगी ताकि वह बच्चे अपना भविष्य संवार सकें और अपने टैलेंट को निखार सके । एनजीओ के द्वारा तैयार किए गए स्लम क्षेत्रों के बच्चे जो कि उनकी प्रतिभा के अनुसार तैयार किए गए हैं। इस दौरान बच्चें ऑडियंस के सामने अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे।
No comments:
Post a comment