स्कॉलरशिप डे ‘जेस्ट 2019-20‘ के अवसर पर 17 श्रेणियों में लगभग 400 स्टूडेंट्स को दी जाएगी स्कॉलरशिप
डॉ. कामथ ने बताया कि जिन 17 श्रेणियों में स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जा रही है, वे हैंः 6 टीएमए पाई इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप (9,83,950 रुपए); 137 टीएमए पाई मेरिट स्कॉलरशिप (1,32,81,625 रुपए); 2 टीएमए पाई एक्सीलेंस स्कॉलरशिप (1,95,000 रुपए) और 38 राजस्थान मेरिट स्कॉलरशिप (34,60,000 रुपए)। इसी प्रकार 3 सिंगल मदर्स के बच्चों को 3,54,500 रुपए; 28 स्थानीय क्षेत्र के स्टूडेंट्स को 14,20,000 रुपए; 24 खिलाड़ी स्टूडेंट्स को 20,32,950 रुपए और हायर सेमेस्टर के 55 स्टूडेंट्स को 19,31,500 रुपए की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक एमयूजे के टीएमए पाई ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। एमयूजे के चेयरपर्सन, डॉ. के. रामनारायण इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप (एमईएमजी) के ग्रुप प्रेसीडेंट, एकेडमिया, राजेन पादुकोण और एमईएमजी के ग्रुप प्रेसीडेंट, एच आर, निशीथ के मोहंती गेस्ट्स ऑफ ऑनर होंगे।
No comments:
Post a comment