 |
file photo |
जयपुर, 7 अगस्त। रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बुधवार को बताया कि जयपुरवासियों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबन्धन के शुभ अवसर पर राखियां एवं अन्य त्यौहारी सामग्री उपलब्ध कराने के लिये उपभोक्ता संघ द्वारा नवजीवन सहकारी बाजार भवानी सिंह रोड़ पर 8 अगस्त से उपहार सहकार राखी मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से एक ही छत के नीचे सादा एवं फैन्सी राखियां व अन्य त्यौहारी सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगी।
डॉ. पवन ने कहा कि उपभोक्ता संघ द्वारा दीपावली के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले फटाका मेला की तर्ज पर रक्षाबंधन के अवसर पर उचित मूल्य पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की पहल की है। उन्होंने कहा कि यह मेला 15 अगस्त, 2019 तक चलेगा। प्रदेश के अन्य सहकारी उपभोक्ता भण्डारों को भी इस प्रकार की पहल करके आगे आना चाहिए।
No comments:
Post a comment