जयपुर, 19 अगस्त। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को होटल ताज पैलेस नई दिल्ली में नेशनल रियल इस्टेट डेवलपमेंट काउन्सिल (नरेडको) के 15वें राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास भास्कर ए. सावंत को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल निर्देशन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल के मार्गदर्शन में जनसहभागिता तथा मुख्यमंत्री जन आवास योजना सहित मेट्रो रेल सेवा व आधारभूत विकास की कई परियोजनाओं को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नरेडको संस्था शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित है। सोमवार को शुरू हुए इस दो दिवसीय अधिवेशन में देशभर से आए विभिन्न राज्यों के रेरा अध्यक्ष, नगरीय प्रशासन से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि, नगर नियोजक, वास्तुविदर, बैंकर तथा भवन निर्माता शामिल हुए हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल निर्देशन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल के मार्गदर्शन में जनसहभागिता तथा मुख्यमंत्री जन आवास योजना सहित मेट्रो रेल सेवा व आधारभूत विकास की कई परियोजनाओं को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नरेडको संस्था शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित है। सोमवार को शुरू हुए इस दो दिवसीय अधिवेशन में देशभर से आए विभिन्न राज्यों के रेरा अध्यक्ष, नगरीय प्रशासन से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि, नगर नियोजक, वास्तुविदर, बैंकर तथा भवन निर्माता शामिल हुए हैं।
No comments:
Post a comment