जयपुर। आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर में मनाए जा रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अन्तर्गत यहां बुधवार को गौरांग प्रेमा संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने भजन-संकीर्तन की स्वर गूंजायमान किए। आकर्षक झूला झांकी के समक्ष काफी देर तक भजन गाए गए। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में शाम को गुरु कृपा संकीर्तन मंडल की ओर से बधाइयां गाई गईं। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण हरे हरे... की स्वर लहरियों के साथ मधुर संगीत की तान पर श्रद्धालु नृत्य करने लगे।
मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि 15 अगस्त को शिव सत्संग मंडल की ओर से शाम को भजन-संकीर्तन के कार्यक्रम होंगे। 16 अगस्त शाम को संजय रायजादा और मंजू शर्मा भक्ति संगीत और नृत्य की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। 17 अगस्त को श्री रामानंदाचार्य संकीर्तन मंडल की ओर से सुबह भजन-कीर्तन तथा शाम को दीपक माथुर और सीमा मिश्रा भक्ति संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देंगे। 18 अगस्त को कबीर विचार मंच के बैनर तले पीआर स्वामी और उनकी टीम सुबह भक्ति संगीत की प्रस्तुति देगी। शाम को कल्पना संगीत विद्यालय की ओर से पंडित आलोक भट्ट भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे। 19 अगस्त को श्री राधा गोविंद कृपा प्रभात फेरी मंडल की ओर से भक्ति संगीत का आयोजन होगा। शाम को ब्रजसुर मंडल के बैनर तले राधावल्लभ सक्सेना कृष्ण लीला का मंचन करेंगे। 20 अगस्त को ओसम स्कूल के विद्यार्थी कृष्ण लीला का मंचन करेंगे। शाम को नारायण नाम संकीर्तन मंडल की ओर से बधाई गान और संगीत संकीर्तन का कार्यक्रम होगा। 21 अगस्त को श्री राम सत्संग मंडल त्रिवेणी धाम की ओर से भजन-कीर्तन होंगे तथा शाम को श्री श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन गायक नंदूजी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। 22 अगस्त को गोपीनाथ मंडल श्री गौरांग दास जी की ओर से भजन-कीर्तन के कार्यक्रम होंगे। शाम को गिरिराज परिक्रमा मंडल की ओर से भजन-कीर्तन होंगे। 23 अगस्त को वृंदावन वैष्णव मंडल की ओर से सुबह 9.30 बजे से अष्ट प्रहर हरि नाम संकीर्तन होगा।
No comments:
Post a comment