गौरव भारत और दक्षिण एषिया के लिए चीफ एक्जक्टिव ऑफिसर, आदित्य घोश को रिपोर्ट करेंगे और उनके साथ काम करते हुए कंपनी के विकास के अगले चरण मेंनई दिल्ली, ६ अगस्त, २०१९ः भारत की सबसे बडी, दुनिया की तीसरी सबसे बडी तथा लीज्ड एवं फ्रेंचाइज्ड होटल्स, होम्स और लिविंग एवं वर्कस्पेसेज की सबसे तेजी से विकसित होती चेन ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने गौरव अजमेरा को भारत और दक्षिणी एषिया के लिए अपना चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है, जो १ मई २०१९ से यह कार्यभार संभाल रहे हैं। विष्वस्तरीय लीडरषिप में निवेष के प्रयासों के मद्देनजर यह नियुक्ति की गई है, जो कंपनी को दुनिया की सबसे बडी एवं सबसे पसंदीदा चेन बनने के लक्ष्य के और करीब लाएगी।
योगदान देंगे
गौरव पूर्व ओयोप्रेन्यूर्स में से एक हैं और उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख के रूप में अपने ४ साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने देष में कंपनी के विकास एवं विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। १० साल से अधिक अनुभव के साथ गौरव दक्षिणी एषिया में ओयो के कारोबार को बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और किफायती दरों पर उपाभोक्ताओं को मानकीकृत, अच्छी गुणवत्ता के हॉस्पिटेलिटी अनुभव प्रदान करने के वादे को पूरा करते हुए ओयो की विस्तार योजनाओं में योगदान देंगे। वे ओयो होटल्स एण्ड होम्स में भारत और दक्षिणी एषिया के चीफ एक्जक्टिव ऑफिसर आदित्य घोश को रिपोर्ट करेंगे। गौरव आदित्य के लिए मुख्य साझेदार की भूमिका निभाएंगे और राजस्व प्रबन्धन में विष्वस्तरीय क्षमता के निर्माण एवं प्रोत्साहन, ऑफलाईन बिक्री को बढावा देने तथा कोर फ्रैंचाइज कारोबार के लिए उत्कृश्ट उपभोक्ता अनुभवों की डिलीवरी के लिए उत्तरदायी होंगे।
इस नियुक्ति पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए आदित्य घोश, चीफ एक्जक्टिव ऑफिसर, भारत और दक्षिणी एषिया, ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने कहा, ’’छह साल की छोटी सी समय अवधि में ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने 80 देषों के 800 से अधिक षहरों में अपना विस्तार कर लिया है। हमारे पास लीडर्स का सषक्त, मजबूत एवं विविध समूह है, जो हमारी वितरित लीडरषिप को साकार रूप देते हैं। हम लगातार सक्षम हो रहे हैं, नए अवसरों का लाभ उठा रहे हैं, इसके मद्देनजर हमें ऐसे लीडर्स की आवष्यकता है, जो उद्यमिता के भावना के साथ यह बदलाव ला सकें। मुझे गौरव अजमेरा को भारत एवं दक्षिणी एषिया के लिए ओयो होटल्स एण्ड होम्स का सीओओ नियुक्त करते हुए बेहद खुषी का अनुभव हो रहा है। गौरव ओयो के षुरूआती दिनों से ही कंपनी के साथ जुडे हुए हैं और ब्राण्ड की मूल अवधारणाओं को अच्छी तरह समझते हैं। उनका उपभोक्ता-प्राथमिक एवं इनोवेषन-उन्मुख दृश्टिकोण और अतुल्य अनुभव उन्हें इस भूमिका के लिए अनुकूल बनाता है। उनकी नियुक्ति ओयो के दक्षिण एषिया नेतृत्व को और सषक्त बनाएगी, जो क्षेत्र का सबसे पसंदीदा हॉस्पिटेलिटी ब्राण्ड बनने के लिए पूर्णतया समर्पित है।‘‘
ओयो से पहले गौरव ष्लम्बर्गर के साथ काम कर रहे थे, जहां मध्यपूर्व के विभिन्न देषों में काम करते हुए उन्होंने परियोजना प्रबंधन और संचालन में अमूल्य अनुभव प्राप्त किया है।
इस नियुक्ति पर गौरव अजमेरा, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, भारत और दक्षिणी एषिया, ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने कहा, ’’ओयो के साथ मेरी चार सालों की यात्रा बेहद रोचक रही है। मेरा मानना है कि ओयो हममें से हर ओयोप्रेन्यूर को महत्व देती है, हम पर भरोसा करती है। ओयो ने हमेषा से मुझे उत्कृश्ट प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया है जो मेरी भूमिका को परिभाशित करती है। मुझे उम्मीद है कि इस नई भूमिका में मैं भारत एवं दक्षिणी एषिया में गुणवत्तापूर्ण लिविंग स्पेसेज उपलब्ध कराने के ओयो के मिषन में योगदान दे सकूंगा। मैं बेहद उत्साहित हूँ कि मुझे आदित्य के साथ मिलकर इस दृश्टिकोण को साकार करने का मौका मिल रहा है।‘‘
गौरव क पास इण्डियन इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली से कैमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. और एम.टेक की डिग्री है। फिटनैस प्रेमी गौरव को अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना पसंद है।
No comments:
Post a comment