जयपुर। बम-बम भोले और जय शिव शंकर के जयकारों के साथ कावड़ियों का जत्था गलताजी से तीर्थ का जल लाने पहुंचा। डीजे की धुन पर थिरकते हुए श्रद्धालु वापस 22 गोदाम स्थित कांकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया।
कावड़ यात्रा के संयोजक हेमन्त कुमार ने बताया कि हर साल करीब 70 कावड़िए इसी तरह गालताजी पहुंचकर तीर्थ जल लाते है और इस पावन जल से भगवान भोलनाथ का अभिषेक करते है।
No comments:
Post a comment