हर वार्ड स्तर पर होना चाहिए वृक्ष रोपण : सुरेश मिश्राजयपुर ! सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर् शहर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज खातीपुरा स्थित लाल मन्दिर, महाराणा प्रताप नगर में सैकड़ों पेड़-पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की है !
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेश जी मिश्रा ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए हर आदमी को 10 पेड़ लगाने चाहिए और पेड़ लगाने सीखे जिससे हर नागरिक स्वस्थ जलवायु ग्रहण कर सके निरोग रहे वातावरण अनुकूल बना रहे हैं ! मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया की इस अभियान को सुचारू रूप से क्रियान्वित करे और हर वार्ड स्तर पर करा जाये !
जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने बताया की इस अवसर पर आचार्य राजेश्वर, पं मुकेश भारद्वाज, पार्षद संजय जी जांगिड़, पं. दिनेश जी शर्मा युवा अध्यक्ष, डीपी शर्मा, मनोज मिश्रा, पंकज सोडाला, नरेश शास्त्री नगर, राकेश कौशिक, मनमोहन कौशिक, विजय भास्कर, सत्यवीर भारद्वाज, एसपी शर्मा, विनोद अमन, प्रदीप दाधीच सहित सैंकड़ो पदाधिकारियों ने छोटे -छोटे बच्चो के साथ खड्ढा खोदकर पेड़ पौधे लगाए और उनको पानी पिलाया !
No comments:
Post a comment