जयपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2019 से 15 दिवसीय प्रबंधकीय कौशल अभिविन्यास कार्यक्रम (MSOP) का आयोजन जयपुर चैप्टर के ऑडिटोरियम में कियागया । इसमें देश भर से जुटे अभ्यर्थी जयपुर के अकादमिक एवं प्रबंध विशेषज्ञों से कॉर्पोरेट जगत एवं प्रबंधन की बारीकियां सीख रहे है | कार्यक्रम में राजस्थान के अलावा गुजरात, असम, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों से आये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान भाजपा के वाईस प्रेसिडेंट सुनील कोठारी एवं विशिष्ट अथिति सीएस (डॉ.) श्याम अग्रवाल थे |
इस अवसर पर जयपुर चैप्टर के चेयरमैन राहुल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने संबोधन में उन्होंने बताया की इस प्रोग्राम में विभिन्न प्रबंधकीय एवं तकनिकी विषयो पर सेशन होंगे। इसमें छात्रों को ग्रुप एवं व्यक्तिगत एक्टिविटीज भी करवाई जाएगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीएस (डॉ.) श्याम अग्रवाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया की कंपनी सेक्रेटरी को प्रबंधकीय बारीकियों का ज्ञान आवश्यक है तथा करियर में सफलता के लिए अर्जित ज्ञान को निरंतर अपडेट करना आवश्यक है |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कोठारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करने हेतु बड़ी सोच रखना आवश्यक है एवं किसी भी कार्य की सफलता के लिए आत्मविश्वास अत्यंत आवश्यक है | श्री कोठारी ने प्रतिभागियों को समाज हित में समग्र सोच रखते हुए कार्य करने पर बल दिया साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को जीवन के अनुभवों का ज्ञान दिया |
जयपुर चैप्टर के मैनेजिंग कमिटी के सेक्रेटरी नवनीत अगीवाल एवं वाईस चेयरमैन श्री नितिन होतचंदानी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद् ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के सचिव विमल गुप्ता, जयपुर चैप्टर के सदस्य श्री विनोद सिंह एवं कार्यकारी अधिकारी राजेश गुप्ता भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a comment