जयपुर । जयपुर रत्न सम्मान समारोह 2 में मॉडल और एक्टर बिद्या शुक्ला को जयपुर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। आर्या कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही बिद्या एक उभरती हुई कलाकार है साथ ही इन्हे फोटोग्राफी,मॉडलिंग और एक्टिंग में खास रुचि है इसके साथ-साथ बिद्या एक सोशल एक्टिविस्ट भी है। उन्होंने काफी एड फिल्म्स मे भी काम कर रखा है। बिद्या मॉडलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमाना चाहती हैं, और वे मानुषी चिल्लर को अपना रोल मॉडल मानती है। बिद्या को इससे पहले समाज रत्न अवार्ड सहित कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।बिद्या शुक्ला ने बताया कि जयपुर रत्न अवार्ड मिलने की उनको बहुत ख़ुशी है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे फिल्म इंडस्ट्री में भी बतौर लीड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि वे देश की एक बेहतरीन मॉडल बनना चाहती है और देश का नाम करना चाहती है।
No comments:
Post a comment