जयपुर। अग्रयुवा शक्ति, जयपुर द्वारा आयोजित अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग (एसीपीएल 2019) में आज रिंकू के 4 विकेट (2 ओवर में 23 रन 4 विकेट) और अंकुश गिंदौरिया (26 बॉल पर 46 रन 5 छक्के) के अच्छे प्रदर्शन ने वाँरियर्स विद्याधर नगर को 5 विकेट से जीत दिला दी।
प्रचार मंत्री दीपक अजमेर वाला के अनुसार सीनियर वर्ग में अराबेला सनराइजर्स सांगानेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 10 ओवर में 103 रन बनाए। जवाब में मे वाँरियर्स विद्याधर नगर ने अंकुश के 46 रन और कार्तिक के 29 रन की सहायता से 9.5 ओवर में 5 विकेट पर 109 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच में अंकुश (26 बॉल पर 46रन) को बेस्ट बैट्समैन और रिंकू अग्रवाल (2 ओवर में 23 रन 2 विकेट) को बेस्ट बॉलर चुना गया।
संगठन मंत्री विकास बम्बईवाला के अनुसार किंग्स इलेवन मालवीय नगर (7/117) और ईलेवन रेन्जर्स आदर्श नगर (6/116) के रोमांचक मुकाबले में मालवीय नगर 1 रन से विजेता बना और आदर्श नगर के बेस्ट बैट्समैन लेखांश गोयल (नाबाद 31 बॉल पर 71 रन 7 छक्के) और बेस्ट बॉलर रौनक अग्रवाल (2 ओवर में 10 रन 3 विकेट) की मेहनत पर पानी फेर दिया।
मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि सीनियर वर्ग के एक अन्य मुकाबले में टैगोर डैमिनेटर्स झोटवाड़ा (2/70) ने रिंगस्या टाइगर्स किशनपोल (9/66) को 8 विकेट से हराया। जिसमें विकास (25 बॉल पर 39 रन) और अर्श (2 ओवर में 3 रन 2 विकेट) की अहम भूमिका रही। जूनियर वर्ग में टैगोर डैमिनेटर्स झोटवाड़ा (1/101) और ईलेवन रेन्जर्स आदर्श नगर (4/98) के मैच में झोटवाड़ा के धर्मेश ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 32 बॉल पर 6 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए और मैच को अपना बना लिया। सभी विजेताओं को बीएसएनएल के महाप्रबंधक एसएस अग्रवाल और वीरेंद्र अग्रवाल ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a comment