जयपुर। अग्रयुवा शक्ति, जयपुर द्वारा आयोजित अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग (एसीपीएल 2019) में यहां मनोज अग्रवाल की फिफ्टी की बदौलत स्पार्टन्स सिविल लाइंस ने सुपर किंग्स हवामहल को 9 विकेट से हरा दिया।
विधानसभा संयोजक दीपक भूतिया के अनुसार हवामहल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 84 रन बनाए, सिविल लाइंस ने मनोज के नाबाद 33 बॉल पर 50 रन की मदद से 8.4 ओवर में 88 रन बनाकर मैच अपनी झोली में डाल लिया। मनोज को बेस्ट बैट्समैन और गगन मित्तल (1ओवर में 10 रन 2 विकेट) को बेस्ट बाँलर का प्राइस दिया गया।
अतिरिक्त महामंत्री दीपक गुप्ता ने बताया कि आज खेले गए मैच में रिंगस्या टाइगर्स किशनपोल ने अपने सीनियर एवं जूनियर वर्ग के दोनों ही मैच जीत लिए। सीनियर वर्ग के मुकाबले में किशनपोल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत (18 बॉल पर 42 रन) और सौरभ (13 बॉल पर 34 रन) की मदद से कुल 6 विकेट पर 119 रन बनाए जिसे किंग्स इलेवन मालवीय नगर (8 विकेट पर 92 रन) नहीं बना सकी और किशनपोल 27 रन से जीत गया। प्रशांत को बेस्ट बैट्समैन और पीयूष अग्रवाल (2 ओवर में 13 रन 3 विकेट) को बेस्ट बॉलर का प्राइस दिया गया। जूनियर वर्ग के रिंगस्या टाइगर्स किशनपोल (2/130) और अराबेला सनराइजर्स सांगानेर (4/108) के मुकाबले में बेस्ट बैट्समैन तुषार ने नाबाद 28 बॉल पर 43 रन बनाए और 1 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट भी लिया। यह मैच किशनपोल ने 22 रन से जीत लिया। बेस्ट बॉलर अनन्य को चुना गया जिसने 2 ओवर में मात्र 16 रन देकर 1 विकेट भी लिया।
कोषाध्यक्ष मनोज सूतपूणीवाला के अनुसार सीनियर वर्ग के एक अन्य मुकाबले में वारियर्स विद्याधर नगर (9.1 ओवर में 3 विकेट पर 113) ने टैगोर डैमिनेटर्स झोटवाड़ा (5 विकेट पर 112 रन) को 7 विकेट से हरा कर झोटवाड़ा के आयुष अग्रवाल की फिफ्टी (27 गेंदों पर 53 रन) को बेकार कर दिया। सभी विजेताओं को राधे रत्न ज्वेलर्स के चेतन अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विधानसभा संयोजक दीपक भूतिया के अनुसार हवामहल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 84 रन बनाए, सिविल लाइंस ने मनोज के नाबाद 33 बॉल पर 50 रन की मदद से 8.4 ओवर में 88 रन बनाकर मैच अपनी झोली में डाल लिया। मनोज को बेस्ट बैट्समैन और गगन मित्तल (1ओवर में 10 रन 2 विकेट) को बेस्ट बाँलर का प्राइस दिया गया।
अतिरिक्त महामंत्री दीपक गुप्ता ने बताया कि आज खेले गए मैच में रिंगस्या टाइगर्स किशनपोल ने अपने सीनियर एवं जूनियर वर्ग के दोनों ही मैच जीत लिए। सीनियर वर्ग के मुकाबले में किशनपोल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत (18 बॉल पर 42 रन) और सौरभ (13 बॉल पर 34 रन) की मदद से कुल 6 विकेट पर 119 रन बनाए जिसे किंग्स इलेवन मालवीय नगर (8 विकेट पर 92 रन) नहीं बना सकी और किशनपोल 27 रन से जीत गया। प्रशांत को बेस्ट बैट्समैन और पीयूष अग्रवाल (2 ओवर में 13 रन 3 विकेट) को बेस्ट बॉलर का प्राइस दिया गया। जूनियर वर्ग के रिंगस्या टाइगर्स किशनपोल (2/130) और अराबेला सनराइजर्स सांगानेर (4/108) के मुकाबले में बेस्ट बैट्समैन तुषार ने नाबाद 28 बॉल पर 43 रन बनाए और 1 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट भी लिया। यह मैच किशनपोल ने 22 रन से जीत लिया। बेस्ट बॉलर अनन्य को चुना गया जिसने 2 ओवर में मात्र 16 रन देकर 1 विकेट भी लिया।
कोषाध्यक्ष मनोज सूतपूणीवाला के अनुसार सीनियर वर्ग के एक अन्य मुकाबले में वारियर्स विद्याधर नगर (9.1 ओवर में 3 विकेट पर 113) ने टैगोर डैमिनेटर्स झोटवाड़ा (5 विकेट पर 112 रन) को 7 विकेट से हरा कर झोटवाड़ा के आयुष अग्रवाल की फिफ्टी (27 गेंदों पर 53 रन) को बेकार कर दिया। सभी विजेताओं को राधे रत्न ज्वेलर्स के चेतन अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a comment