-डांस गुरु सरोज खान व कोरियोग्राफर विकास होंगे सेलिब्रिटी जज
शो के संयोजक आशीष कुमार ने बताया कि फिनाले राउंड में इस बार सोलो व ग्रुप डांस में जूनियर व सीनियर केटेगिरी होगी। जूनियर सोलो डांस के लिए 5 से 13 आयुवर्ग, सीनियर में 14 से 30 वर्ष आयुवर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसी तरह ग्रुप व युगल डांस ग्रुप में भी जूनियर व सीनियर केटेगिरी होगी। साथ ही इन्हीं सोलो व युगल डांस ग्रुप के लिए ओपन केटेगिरी है जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के थर्ड जनरेशन के प्रतिभागी शामिल होंगे। सभी वर्गों में अलग-अलग विनर एण्ड रनरअप को कैश प्राइज के अलावा अनबिटेबल ग्रुप के अपकमिंग वीडियो प्रोजेक्ट्स में एक्टिंग का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें कोरियोग्राफर व एक्टर विकास सक्सेना की ओर से 15 दिन की वर्कशॉप में डांस व कोरियोग्राफी की बारीकियां नि:शुल्क सिखाई जाएंगी। इस बार फिनाले के सभी प्रतिभागियों को जजेज द्वारा प्रश्स्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। गौरतलब है कि विकास सक्सेना राजस्थान के पहले कोरियोग्राफर व एक्टर है जिनका हिंदी वीडियो एलबम-सफर मेरे इश्क का....टी-सीरिज पर हाल ही में लांच हुआ है। इस कार्यक्रम में ‘सफर मेरे इश्क का...’ की स्टार कास्ट विकास सक्सेना, ऐश्वर्या राजावत, चाइल्ड आर्टिस्ट देवांश मिश्रा व वान्या शर्मा, कॉ-प्रॉडयुसर बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट मौजूद रहेंगे। हालांकि 17 व 18 जुलाई बियानी गल्र्स कॉलेज कैंपस में आयोजित हुए सेमी फिनाले राउंड में कोरियोग्राफर रीना प्रधान, आशीष कुमार व पारस कुमावत ने फाइनलिस्ट का चयन किया।
--
No comments:
Post a comment