यंग ऑथर गुलिस्ता चौधरी ने फिक्शनल कहानियों पर उकेरी किताब

जयपुर, 20 जुलाई। चैम्प रीडर्स एसोसिएशन के द्वारा और फ्रीडम हाउस के सहयोग से रविवार, 21 जुलाई 2019 को सी-स्कीम स्थित स्टेप आउट कैफ़े में बुक लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यंग ऑथर गुलिस्ता चौधरी की किताब 'मदर एट नाइनटीन' के लॉन्च के साथ बुक रीडिंग सेशन भी किया जाएगा। सच्ची घटनाओं से प्रेरित होते हुए 23 वर्षीय लेखिका ने अपनी किताब में 19 वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित लड़की की फिक्शनल कहानी गढ़ी है, जो अविवाहिता होते हुए अपनी बेटी का अकेले लालन-पालन करती हैं।
No comments:
Post a comment