जयपुर, 14 जुलाई। श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल,जयपुर की ओर से आयोजित की जा रही फटाफट क्रिकेट की रोमांचक प्रतियोगिता "माहेश्वरी प्रीमियर लीग 2019" का रविवार को जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर भव्य शुभारंभ हुआ। 14 से 21 जुलाई तक प्रतिदिन चलने वाले इस गट्टानी एमपीएल 8 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश धूत, क्रीड़ा सचिव अंकित क़ाबरा, कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष अनुज सोनी सहित समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित थे।
श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के सचिव अजय सारडा ने बताया कि इस कार्यक्रम के संयोजक अमित विमल मंत्री हैं। इस टूर्नामेंट में माहेश्वरी समाज की 20 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके लिए 5 टीमों के 4 ग्रुप बनाए गए हैं। प्रत्येक ग्रुप की टॉप 2 टीम 4 मैच खेलने बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी। सभी मैच 10-10 ओवर के खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के चैयरमेन श्री नितिन गिलडा, वाईस चैयरमेन श्री राजेश क़ाबरा, उद्धघाटनकर्ता श्रीमति स्वाति जी-केशव बिहाणी, स्वागताध्यक्ष श्रीमती सोनल जी-श्री कुणाल हेड़ा हैं। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के टाइटल स्पॉन्सर श्री प्रवीण गट्टानी हैं। टूर्नामेंट में कुल 220 स्वजातीय बंधु बतौर खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के सचिव अजय सारडा ने बताया कि इस कार्यक्रम के संयोजक अमित विमल मंत्री हैं। इस टूर्नामेंट में माहेश्वरी समाज की 20 टीमें भाग ले रही हैं, जिनके लिए 5 टीमों के 4 ग्रुप बनाए गए हैं। प्रत्येक ग्रुप की टॉप 2 टीम 4 मैच खेलने बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएगी। सभी मैच 10-10 ओवर के खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के चैयरमेन श्री नितिन गिलडा, वाईस चैयरमेन श्री राजेश क़ाबरा, उद्धघाटनकर्ता श्रीमति स्वाति जी-केशव बिहाणी, स्वागताध्यक्ष श्रीमती सोनल जी-श्री कुणाल हेड़ा हैं। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के टाइटल स्पॉन्सर श्री प्रवीण गट्टानी हैं। टूर्नामेंट में कुल 220 स्वजातीय बंधु बतौर खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
No comments:
Post a comment