- - जयपुर के मेरियट होटल में 23 जुलाई को होगा फिनाले
- - एलीट मिस राजस्थान 2019 के छठे संस्करण के स्टेट ऑडिशन सम्पन्न
- - उदयपुर की 102 कॉंफिडेंट गर्ल्स ने दिए ऑडिशंस
तीन राउंड्स में हुए ऑडिशंस में आराध्या राव विनर बनी, वहीं दीया मेहता फर्स्ट रनर अप और भावना जैन सेकंड रनर अप ने टॉप 25 में अपनी जगह बनाई। ये सभी फाइनलिस्ट को जयपुर के होटल मैरियट में होने जा रहे फिनाले में सीधी एंट्री मिलेगी। उदयपुर में दूसरी बार हो रहे ऑडिशंस के लिए गर्ल्स का काफी उत्साह देखा गया। जहां उदयपुर से ज्यादा आस-पास की छोटी जगहों से गर्ल्स ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। उदयपुर, चित्तौगढ़, कोटा, बेयावर, अलवर और खास कर राजसमंद आदि से गर्ल्स ने ऑडिशन देकर जजेज़ को इम्प्रेस करने की कोशिश की। लगभग 102 गर्ल्स ने ऑडिशन दिए जिनमें से टॉप 30 गर्ल्स का चयन किया गया। इसी के साथ पर्सनल इंटरव्यू के लिए 15 गर्ल्स को शॉर्टलिस्ट किया गया और टॉप 6 में से टॉप 3 नामों की घोषणा की गई।
इस दौरान एलीट मिस राजस्थान 2019 के डायरेक्टर अल्पेश लोढ़ा, टीवी शो 'राजा बेटा’ फेम एक्ट्रेस आकांशा भल्ला, डिजाइनर रिद्धिमा गोधा, एक्ट्रेस सुरभि जोशी, सुपरमॉडल और एक्ट्रेस मोना गौतम, एक्ट्रेस सोनाक्षी चानना; एक्टर, मॉडल, जयपुर कॉट्योर शो के डायरेक्टर गौरव गौड़, मेंटर अंकुर सिहाग और विशाल स्वामी ने मॉडल्स में कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, कैटवॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स, टैलेंट आदि की परख की।
सीधा फिनाले का टिकट हासिल करने वाली टॉप 25 फाइनलिस्ट को जयपुर के आर्थव रिसोर्ट में सात दिन के खास ग्रूमिंग और ट्रेनिंग वर्कशॉप सेशंस दिए जाएंगे। 16 जुलाई को घोषित हो रहे 25 फाइनेलिस्ट्स को सेलिब्रिटीज और देश के जाने-माने नाम ब्यूटी और फैशन की बारीकियां सिखाएंगे। इस से पहले जयपुर में दो और जोधपुर में एक ऑडिशन का आयोजन किया जा चूका है। जिसमें से जोधपुर की तीन गर्ल्स को फाइनेलिस्ट के लिए चयन किया गया है। कार्यक्रम का फिनाले 23 जुलाई को जयपुर की पांच सितारा होटल मेरियट में संपन्न होगा।
No comments:
Post a comment