कार्यक्रम का शुक्रवार को मेंबर्स ने किया पोस्टर लॉन्चजयपुर, 26 जुलाई। देशभक्ति की ज्योत जलाने और महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य इस स्वतंत्रता दिवस पर 'पिंकसिटी महिला बाइक राइड' का आयोजन किया जा रहा है। ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के सहयोग से 14 अगस्त को 'पिंकसिटी महिला बाइक राइड' के दूसरे संस्करण में 101 महिला बाइक राइडर्स हिस्सा लेने जा रही है। इस से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए शुक्रवार, 26 जुलाई को श्याम नगर स्थित होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी, आयोजक और अध्यक्ष कोमल चौहान, सोसाइटी के मुख्य संरक्षक निर्मला सेवानी, संरक्षक डॉ. पूजा अग्रवाल, सलाहकार पदम् श्री गुलाबो सपेरा, उपाध्यक्ष जे.डी.माहेश्वरी, एडवाइजर मेंबर डॉ. अरविन्द अग्रवाल, सोसाइटी मेंबर पलक गौड़ और ललिता कुछल ने कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया।
इस दौरान कोमल ने बताया कि इस निशुल्क कार्यक्रम में पुरे राजस्थान से महिलाएं हिस्सा लेंगी, जिसके साथ ही महिलाओं की सेफ्टी के लिए 10 ओपन जिप्सी और 2 मेडिकल एम्बुलेंस रेली के साथ होगी। स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में महिलाएं तिरंगे के साथ बाइक पर यात्रा करेंगी। इनमें कुछ राइडर्स ऐसी भी है जिन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए कश्मीर से कन्या कुमारी तक राइड का अनुभव लिया हुआ है। जिनमें नीलम मित्तल, सीमा राठौर, पूनम खंगारोत, टीना तंवर, अंजू मजोड़ जैसे राइडर्स भी हमसे जुड़े हुए है। साथ ही ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की ब्रांड एम्बेसडर प्रियंगिणी राठौर द्वारा कार्यक्रम को ऑस्ट्रेलिया में भी सहारा जा रहा है। 14 अगस्त को ये यात्रा जवाहर सर्किल से प्रातः 10.00 बजे से शुरू हो के जे.एल.एन रोड होते हुए रामबाग सर्किल, विधानसभा से होते हुए अल्बर्ट हॉल, चारदरवाजा, जलमहल होते हुए कूकस स्थित आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस करीब 1 बजे पहुंचेगी। जहां भव्य कार्यक्रम के आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी राइडर्स का सम्मान होगा एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का खास आकर्षण होगा।
No comments:
Post a comment