जयपुर 29 जून 2019 . जयपुर रत्न सम्मान समारोह 2 का आयोजन कल शाम निर्मला ऑडिटोरियम,प्रताप नगर मे आयोजित किया गया। पर्लकॉन के CMD और राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट ललित शर्मा को जयपुर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। ललित शर्मा ने अपनी LLB और LLM यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान से कम्पलीट की और एनवायर्नमेंटल साइंस मे डिप्लोमा कम्पलीट किया फिर उन्होंने फोटो पत्रकारिता मे जर्मनी से डिप्लोमा किया । एडवोकेसी के अलावा ललित शर्मा को लिखने और पत्रकारिता मे भी दिलचप्सी रही जिसकी चलते उन्होंने मीडिया जगत मे अपना नाम कमाया। ललित शर्मा ने भास्कर, ETV राजस्थान, ZEE न्यूज़ और फर्स्ट इंडिया मे बतौर पत्रकार काम किया। वह ETV राजस्थान के लीगल एडवाइजर भी रहे और पिछले एक साल से वे फर्स्ट इंडिया मे भी सलाहकार के तौर पर नियुक्त है।वर्तमान मे ललित शर्मा अपनी फर्म पर्लकॉन कम्युनिकेशन के मार्फ़त कई बड़े ग्रुप्स को लीगल के साथ पीआर सर्विसेज भी दे रहे है इसी के साथ वह सोशल मीडिया,कंटेंट क्रिएशन और इवेंट मैनेजमेंट भी देखते है। ललित शर्मा (AIPM) सहित देश भर की कई ख्यातिनाम व्यावसायिक और सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए है। वे रोटरी क्लब रॉयल और लोयस क्लब के सक्रिय सदस्य है। ललित शर्मा अभी तक काफी बड़े और अच्छे इवेंट्स को आयोजित करवा चुके है जिसके लिए उन्हें उनकी कड़ी मेहनत, लगन और काम के लिए काफी सराहया गया।ललित शर्मा की पत्नी सीमा शर्मा आईआईएस महाविद्यालय मे प्रोफेसर है। बेटे मनन और स्वर्णिम सेंट ज़ेवियर्स स्कूल मे पढाई कर रहे है।ललित शर्मा कई देशो की यात्राएं भी कर चुके है।
Saturday, 29 June 2019

पर्लकॉन के CMD ललित शर्मा को जयपुर रत्न अवार्ड से किया गया सम्मानित
Tags
# व्यापार
Share This
About Pinkcity News
व्यापार
Tags
व्यापार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment