जयपुर। न्यू सांगानेर रोड़ स्थित ओरिएंटल मार्शल आर्ट अकेडमी के खिलाड़ियों को बुधवार को कराटे की ब्लैक बेल्ट डिग्री दी गयी। तकनीकि कराटे कोच शियान दिनेश डाबी ने बताया कि ओरिएंटल मार्शल आर्ट अकेडमी के कराटे खिलाड़ियों को ओकिनावा श्योरिन रियू कराटे डो इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ मिडिल ईस्ट एंड साऊथ एशिया की ओर से यह डिग्री श्योरिन रियू के मुख्य तकनीकि निदेशक क्योशी रामेश्वर निर्माण ने अपने हाथों से प्रदान की। इस अवसर पर सीनियर तकनीकी कोच शियान दिनेश डाबी, शियान आर जी माथुर, शियान हेमेंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे।
ब्लैक बेल्ट डिग्री प्राप्त खिलाड़ियों के नाम निम्न है:
1. गिरीश गोयल
2. वीरेंद्र सिंह चौधरी
3. सुरेंद्र बैरवा
4. कमलेश गुजर
5. सुनील शाह
6. अक्षिता बैद
7. मोहम्मद ज़ीशान
ब्लैक बेल्ट डिग्री प्राप्त खिलाड़ियों के नाम निम्न है:
1. गिरीश गोयल
2. वीरेंद्र सिंह चौधरी
3. सुरेंद्र बैरवा
4. कमलेश गुजर
5. सुनील शाह
6. अक्षिता बैद
7. मोहम्मद ज़ीशान
No comments:
Post a comment