जयपुर। अपनी दृढ इच्छा शक्ति, कर्म योगी स्वभाव के धनी एवम् कुछ कर गुजरने की चाह के कारण नोखा के मूल निवासी और वर्तमान में जयपुर मानसरोवर निवासी डॉ. पवन कुमार पारीक एमडीआरटी क्लब की मीटिंग के लिए 7 जून से 11 जून तक बाली और एमडी क्लब की मीट के लिए 12 से 16 तारीख तक आस्ट्रेलिया जाएंगे।
डॉ. पवन कुमार शाइन वे प्रायवेट लिमिटेड कंपनी सिंगापुर के चेयरमेन और रिटजी स्कूल्स,इटली के एडवायजर है। स्टार मल्टी ट्रेड सोल्युशन के मैनेजिंग पार्टनर है तथा गोल्डन ड्यून्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड,दिल्ली ओर गोल्डन एरा केपिटल प्रायवेट लिमिटेड, के एमडी है। पवन पारीक ने एसबीआई लाइफ़ में अचीवमेंट के आधार पर अब तक 29 देशों में 91 बार विदेश यात्रा की है, जो देश भर के गिने चुने एवम् विशेष दर्जे के अचीवर्स हीं कर पाये हैं । पारीक को निरन्तर उपलब्धियों एवम् सफलता अर्जित करने के लिए SBI लाइफ ने “कंसीटेंट अवार्ड” से भी पिछले वर्ष दुबई में सम्मानित किया गया ।
No comments:
Post a comment