- युवा सभा के कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रही धूम
समारोह में चतुर्वेदी समाज के बालक बालिकाओं और प्रतिभाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में नन्ही दुनिया के मॉडल्स ने डिजाइनर परिधानों में फैशन शो के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई तो दर्शकों से खचाखच भरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
युवा सभा जयपुर के अध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी एवं कार्यक्रम संयोजक समिति के अंशुमान चतुर्वेदी ने बताया कि इससे पहले सुबह खोले के हनुमान जी मंदिर में चतुर्वेदी महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज सुधार और समाज की संगठनात्मक समृद्धि खेल से संबंधित अनेक निर्णय लिए गए। बैठक में देश भर से आए कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया।
No comments:
Post a comment