जयपुर। युवाओं में डांस का क्रेज दिन पार्टी दिन बढ़ता जा रहा है। जहां पहले लोग इसे शौक के तौर पर देखा करते थे वहीं अब इसे प्रोफ़ेशन के तौर पर लिया जा रहा है। इसी कड़ी में 31 मई को शहर के राजापार्क स्थित गली नंबर 3 में माधुरी डांस एकेडमी की नई ब्रांच का उदघाटन हुआ।
जिसमें जयपुर शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की और कार्यक्रम का आकर्षण कॉमेडियन ख्याली और कई मॉडल्स रहे।
एकेडमी की डायरेक्टर माधुरी वाधवा ने बताया कि एकेडमी की जर्नी 6 साल पहले मालवीय नगर से की गई जहां लोगों का इतना प्यार और सहयोग मिला कि एक ओर एकेडमी आज राजापार्क में खोली जा रही है। जिसमे डांस के सारे फॉर्मेट सिखाए जाएंगे। डांस सिखाने के लिए अच्छे ट्रेनर की व्यवस्था की गई है यहां भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है पहले ही दिन 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं माधुरी डांस एकेडमी की डायरेक्टर माधुरी ने बताया कि डांस उनके बचपन का शौक था।धीरे-धीरे प्रोफेशन बन गया और उनके इस सपने को सच किया ज़ी न्यूज़ के प्लेटफार्म में जहां से उनको एक राह मिली। तब से ही सोचा कि मेरे जैसे कितने लोग होंगे जो डांस की दुनिया मे आगे जाना चाहते हैं। बस वहीं से शुरुआत हुई इस एकडेमी की।।और वो कारवां आगे बढ़ता जा रहा है
जिसमें जयपुर शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की और कार्यक्रम का आकर्षण कॉमेडियन ख्याली और कई मॉडल्स रहे।
एकेडमी की डायरेक्टर माधुरी वाधवा ने बताया कि एकेडमी की जर्नी 6 साल पहले मालवीय नगर से की गई जहां लोगों का इतना प्यार और सहयोग मिला कि एक ओर एकेडमी आज राजापार्क में खोली जा रही है। जिसमे डांस के सारे फॉर्मेट सिखाए जाएंगे। डांस सिखाने के लिए अच्छे ट्रेनर की व्यवस्था की गई है यहां भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है पहले ही दिन 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं माधुरी डांस एकेडमी की डायरेक्टर माधुरी ने बताया कि डांस उनके बचपन का शौक था।धीरे-धीरे प्रोफेशन बन गया और उनके इस सपने को सच किया ज़ी न्यूज़ के प्लेटफार्म में जहां से उनको एक राह मिली। तब से ही सोचा कि मेरे जैसे कितने लोग होंगे जो डांस की दुनिया मे आगे जाना चाहते हैं। बस वहीं से शुरुआत हुई इस एकडेमी की।।और वो कारवां आगे बढ़ता जा रहा है
No comments:
Post a comment