जयपुर 26 जून 2019 । पूर्व डीजीपी ओ.पी गल्होत्रा की पत्नी नीता गल्होत्रा ने अपनी कला का प्रदर्शन हॉप्स टेटर्स रेस्टॉरेंट में हुए आर्टिस्टिक गलोर में किया। नीता ने बताया कि कला का शौक उन्हें टीनएज से ही था। इन्होने कहा कि मैं अक्सर अपने बड़े भाई को देखते हुए पेंटिंग करने की कोशिश करती थी। नीता ने पिछले 10-15 सालों में कला की कई बारीकियां सीखी। अपने पति के कोलकाता से दिल्ली पोस्टिंग होने के बाद नीता ने 3 सालों का फाइन आर्ट्स में कोर्स किया। फाइन आर्ट्स की पढ़ाई करने के बाद इन्हें पेंटिंग्स में महारत हासिल हुई. नीता अब हर मीडियम में पेंटिंग करने का शौक रखती हैं, जिसमें से उन्हें वॉटर कलर पेंटिंग करना पसंद है। गौरतलब है की नीता गल्होत्रा की कला की प्रदर्शनी राष्ट्रपति भवन के साथ-साथ ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स समेत जयपुर में स्थित जवाहर कला केंद्र, 2 बार हैबिटैट सेंटर में भी अपनी कला की प्रदर्शनी की है। उन्होंने बताया कि देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार "हिम्मत शाह" जी ने जब उनकी तारीफ़ करी तो वो उनकी ज़िन्दगी का एक खूबसूरत पल था। बतौर कलाकार नीता ने कई सालों तक जॉब भी की हे साथ ही वे मास-कॉम की विद्यार्थी भी रह चुकी हैं. नीता अब अपना शौक बतौर एक कलाकार के रूप में पूरा कर रही हैं।
Wednesday, 26 June 2019

Home
जयपुर
व्यापार
पूर्व डीजीपी ओपी गल्होत्रा की पत्नी नीता गल्होत्रा की पेंटिंग्स बनी आकर्षण का केंद्र
पूर्व डीजीपी ओपी गल्होत्रा की पत्नी नीता गल्होत्रा की पेंटिंग्स बनी आकर्षण का केंद्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment