
इससे पहले बार संघ अध्यक्ष जसवीर सिंह मिशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का शिष्टमण्डल आरोपित अधिवक्ता विनोद के परिवारजनों को साथ लेकर जयपुर में मुख्यमंत्री से मिला, इस पर जांच सीआर्ईडी सीबी को सौंपने के लिए पुलिस महानिदेशक ने पत्रावली तलब कर ली है, लेकिन श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों से आये बार संघों के अध्यक्षों, सचिवों और कई संगठनों-संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अधिवक्ता विनोद की रिहाई होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय किया है। कल और परसों दो दिन अवकाश होने के बावजूद अधिवक्ता जिला न्यायालय परिसर में धरने पर बैठेंंगे। श्री मिशन ने बताया कि सोमवार को बार संघ बैठक में आगे की रणनीति बनाई जायेगी।
No comments:
Post a comment