- प्रदेश के सभी क्षेत्रों से किया 900 गर्ल्स ने रजिस्ट्रेशन
- शो का भव्य फिनाले 22 जुलाई को होगा आयोजित
इस सीजन की भव्य तैयारियों की जानकारी देने के लिए मंगलवार को हवा महल सड़क स्थित होटल हिलटन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर्स वानिश चुघ, अजित सोनी, रवि झंवर, अनिल भट्टर, एनबीएस राठौड़ ने एलीट मिस राजस्थान का पोस्टर लॉन्च किया। एसजीएम आउटडोर से जे.डी माहेश्वरी के साथ ही पिछले सीजन्स में एलीट मिस राजस्थान की पैजेंट विजेता अर्शीना संभल, रूबल शेखावत और नवनिधि सिह भी उपस्थित रही।
फिनाले तक पहुंची 25 गर्ल्स करेंगी वृक्षारोपण -
इस दौरान एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर वानिश चुघ ने बताया कि हर सीजन की तरह इस सीजन भी हम एक ऐसे ही चेहरे की तलाश में है जो राजस्थान को अंतर्राष्ट्रीय मुकाम तक ले जा सके। 2 मई से शुरू किए गए निशुल्क रेजिस्ट्रेशन्स में अब तक लगभग 900 गर्ल्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। हर साल बड़े शहरों से ही गल्र्स कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेती रही है, मगर इस साल छोटे शहरों की गल्र्स का भी उत्साह देखने लायक है। जिसमें बूंदी, राजसमंद, शेखावाटी, झुंझुनू, पाली जैसे क्षेत्रों से भी काफी गल्र्स ने रजिस्टर किया है।
शो के ऑडिशंस 4 चरणों में किए जाएंगे, जिसमें जोधपुर और उदयपुर में भी ऑडिशन्स आयोजित किए जा रहे है। जिसके बाद टॉप 25 प्रतिभागियों को एक हफ्ते की ग्रूमिग सेशंस दिए जाएंगे। शहर के अर्थव रिसोर्ट में होने जा रहे इस सेशन में देश के प्रसिद्ध फैशन स्पेशलिस्ट और पैजेंट होल्डर्स गल्र्स को कॉम्पिटिशन के लिए तैयार करेंगे। साथ ही पानी की कमी और घटते जंगलों को देखते हुए इस साल एलीट मिस राजस्थान ने एक अहम चीज़ का जुड़ाव किया है। जिसमें फाइनल तक पहुंची सभी 25 गर्ल्स 10 पेड़ लगाएंगी, जो की इस सीजन का खास आकर्षण होगा। शो का भव्य फिनाले 22 जुलाई को किया जाएगा।
-------
No comments:
Post a comment