जयपुर। अग्रयुवा शक्ति, जयपुर द्वारा आयोजित अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग (एसीपीएल 2019) का आयोजन 17 से 28 जुलाई तक किया जाएगा।
अग्रयुवा शक्ति के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप भूतिया ने बताया कि इस बार क्रिकेट का यह आयोजन जूनियर एवं सीनियर वर्ग का अलग अलग करवाया जाएगा। दोनों ही वर्गों मे विधानसभा वाइज कुल आठ आठ टीमें भाग ले रही है। 17 से 28 जुलाई तक कुल 46 मैचों की श्रंखला होगी। प्रतियोगिता के फाइनल मैच 28 जुलाई को होगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि सीनियर वर्ग में कुल 8 टीमों में 17 से 26 जुलाई तक 28 क्वालीफाई मैच होंगे। जिनमें टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। सभी मैच राउंड रोबिन नियम से खेले जाएंगे। प्रत्येक क्वालीफाई मैच 10 ओवर का एवं सेमीफाइनल व फाइनल मैच 15 ओवर के होंगे।
कोषाध्यक्ष मनोज सूतपूणीवाला के अनुसार एसीपीएल 2019 में पहली बार जूनियर वर्ग की 8 टीमें भी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। जिनमें दो ग्रुप में चार चार टीमों के क्वालीफाई मैच करवायेजाएंगे एवं दोनों ग्रुपो से दो दो टीम सेमीफाइनल में भिडेंगी। दोनों ही वर्गों के सभी 46 मैच सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉलेज प्रांगण में खेले जाएंगे।
अग्रयुवा शक्ति के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप भूतिया ने बताया कि इस बार क्रिकेट का यह आयोजन जूनियर एवं सीनियर वर्ग का अलग अलग करवाया जाएगा। दोनों ही वर्गों मे विधानसभा वाइज कुल आठ आठ टीमें भाग ले रही है। 17 से 28 जुलाई तक कुल 46 मैचों की श्रंखला होगी। प्रतियोगिता के फाइनल मैच 28 जुलाई को होगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि सीनियर वर्ग में कुल 8 टीमों में 17 से 26 जुलाई तक 28 क्वालीफाई मैच होंगे। जिनमें टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। सभी मैच राउंड रोबिन नियम से खेले जाएंगे। प्रत्येक क्वालीफाई मैच 10 ओवर का एवं सेमीफाइनल व फाइनल मैच 15 ओवर के होंगे।
कोषाध्यक्ष मनोज सूतपूणीवाला के अनुसार एसीपीएल 2019 में पहली बार जूनियर वर्ग की 8 टीमें भी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। जिनमें दो ग्रुप में चार चार टीमों के क्वालीफाई मैच करवायेजाएंगे एवं दोनों ग्रुपो से दो दो टीम सेमीफाइनल में भिडेंगी। दोनों ही वर्गों के सभी 46 मैच सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉलेज प्रांगण में खेले जाएंगे।
No comments:
Post a comment