शुक्रवार को नई दिल्ली के द ललित में आयोजित समारोह एवं संगोष्ठी में राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने यह अवार्ड ग्रहण किया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव सुश्री प्रीति सूदन, नीति आयोग के सदस्य पी के पॉल एवं वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के पदाधिकारियों ने अवार्ड एवं प्रमाण पत्र दिए।
अवार्ड ग्रहण करने के पश्चात ने रोहित कुमार सिंह ने बताया कि यह अवार्ड राजस्थान सरकार द्वारा तम्बाकू नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों का सम्मान है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य में नई पहल की जा रही है तथा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पर प्रतिबंध आदि क्रांतिकारी कदम उठाये जा
रहे है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के सभी 33 जिलों में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं वृहत पैमाने पर नशा मुक्ति अभियान संचालित किए जा रहे हैं। वर्ष 2007-08 में सिर्फ दो ज़िलों में इसकी शुरूआत हुई थी।
सिंह ने बताया कि राजस्थान के व्यापक नशा मुक्ति अभियान जिसमें 113.98 लाख लोगों ने भाग लिया, को एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया, लिम्बका बुक ऑफ रिकार्ड्स आदि में भी स्थान मिला हैं। प्रदेश की48 हज़ार से अधिक शैक्षणिक, 14 हज़ार 593 स्वास्थ्य एवं 37 हज़ार 282 आईसीडीएस संस्थाएँ तम्बाकू फ्री घोषित की जा चुकी हैं।
समारोह में भारत सरकार के अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव श्री संजीव कुमार, सयुंक्त सचिव श्री विकास शील तथा स्टेट टीबी अधिकारी डॉ. पुरषोत्तम सोनी भी मौजूद थे।
No comments:
Post a comment