जयपुर 27 मई। सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा जयपुर षहर नवनिर्वाचीत कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एम.आई. रोड स्थित चैम्बर भवन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर शहर कार्यकारिणी के 51 पदाधिकारियों ने संगठन से जुडकर महासभा की गतिविधियों को आगे बढाने का संकल्प नवनियुक्त कार्यकारिणी ने लिया। इस अवसर पर जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत के नेतृत्व में 51 सदस्यी कार्यकारिणी ने शपथ ली और सारस्वत ने कहा है कि हम महासभा की ईकाईयों को जयपुर षहर में वार्ड स्तर तक ले जायेगें। साथ ही कहा कि आगामी 3 माह में 1 लाख नये ब्राह्मण सदस्यों को जोडेगें।
इस अवसर पर संरक्षक एडवोकेट एच.सी. गणेषिया ने कहा है कि महासभा की अभी तक गतिविधियों में ब्राह्मणों के सभी वर्गो को हमने जोडा है तथा भविश्य में भी जयपुर शहर की ईकाईयों को भी सक्रिय किया जायेगा।
इस अवसर पर मनोज मिश्र-प्रमुख महामंत्री, विजय भास्कर -उपाध्यक्ष, अरविन्द मिश्रा-उपाध्यक्ष, डी.पी. शर्मा-वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतवीर भारद्वाज-मंत्री, दिनेष शर्मा-मंत्री, राजेष शांडिल्य-मंत्री, रेवती रमण शर्मा-प्रचार मंत्री, नरेष शर्मा-सचिव, कैलाषशर्मा-संगठन सचिव, राकेष कौषिक-संगठन सचिव, महेष शर्मा-सहमंत्री, आदित्य शर्मा-प्रचार मंत्री, आषुतोश शर्मा-प्रवक्ता, मंयक शर्मा-महासचिव, नरेन्द्र शर्मा-सदस्य, अमित शर्मा-सदस्य, उमाषंकर शर्मा- ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप नगर, आचार्य अषोक षास्त्री-अध्यक्ष वार्ड-8, कमलेष शर्मा-ब्लॉक अध्यक्ष हवामहल, इन्द्र शर्मा-अध्यक्ष वार्ड-90, अमित शर्मा-अध्यक्ष वार्ड-49, कैलाष शर्मा-अध्यक्ष वार्ड-59, दीपक शर्मा-अध्यक्ष वार्ड-39, उमाषंकर शर्मा-अध्यक्ष वार्ड-16, अनूप जोशी -अध्यक्ष वार्ड-83, विजय शर्मा-अध्यक्ष वार्ड-1 सहित 51 लोगो को स्मृति चिन्ह, साफा व दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर शहर कार्यकारिणी के 51 पदाधिकारियों ने संगठन से जुडकर महासभा की गतिविधियों को आगे बढाने का संकल्प नवनियुक्त कार्यकारिणी ने लिया। इस अवसर पर जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत के नेतृत्व में 51 सदस्यी कार्यकारिणी ने शपथ ली और सारस्वत ने कहा है कि हम महासभा की ईकाईयों को जयपुर षहर में वार्ड स्तर तक ले जायेगें। साथ ही कहा कि आगामी 3 माह में 1 लाख नये ब्राह्मण सदस्यों को जोडेगें।
इस अवसर पर संरक्षक एडवोकेट एच.सी. गणेषिया ने कहा है कि महासभा की अभी तक गतिविधियों में ब्राह्मणों के सभी वर्गो को हमने जोडा है तथा भविश्य में भी जयपुर शहर की ईकाईयों को भी सक्रिय किया जायेगा।
इस अवसर पर मनोज मिश्र-प्रमुख महामंत्री, विजय भास्कर -उपाध्यक्ष, अरविन्द मिश्रा-उपाध्यक्ष, डी.पी. शर्मा-वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतवीर भारद्वाज-मंत्री, दिनेष शर्मा-मंत्री, राजेष शांडिल्य-मंत्री, रेवती रमण शर्मा-प्रचार मंत्री, नरेष शर्मा-सचिव, कैलाषशर्मा-संगठन सचिव, राकेष कौषिक-संगठन सचिव, महेष शर्मा-सहमंत्री, आदित्य शर्मा-प्रचार मंत्री, आषुतोश शर्मा-प्रवक्ता, मंयक शर्मा-महासचिव, नरेन्द्र शर्मा-सदस्य, अमित शर्मा-सदस्य, उमाषंकर शर्मा- ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप नगर, आचार्य अषोक षास्त्री-अध्यक्ष वार्ड-8, कमलेष शर्मा-ब्लॉक अध्यक्ष हवामहल, इन्द्र शर्मा-अध्यक्ष वार्ड-90, अमित शर्मा-अध्यक्ष वार्ड-49, कैलाष शर्मा-अध्यक्ष वार्ड-59, दीपक शर्मा-अध्यक्ष वार्ड-39, उमाषंकर शर्मा-अध्यक्ष वार्ड-16, अनूप जोशी -अध्यक्ष वार्ड-83, विजय शर्मा-अध्यक्ष वार्ड-1 सहित 51 लोगो को स्मृति चिन्ह, साफा व दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a comment