जयपुर। मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष व समाज सेविका मनन चतुर्वेदी द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का आयोजन 9 मई गुरुवार को जयपुर के कलानेरी प्रदर्शनी हॉल में किया गया। मनन ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंटिग्स प्रदेशनी का मुख्य उद्देश्य पेंटिग्स के माध्यम से खासकर बेटियो व बच्चों की भावनाओं को उकेरा गया है ताकि माता-पिता व समाज को बेटियो व बच्चों के प्रति जागरूक किया जा सके। सामाजिक संदेश देती इन पेंटिंग्स ने दर्शकों का मन इस कद्र मोह लिया कि हर देखने वाले ने इसकी भूरी-भूरी प्रंशसा की। इस पेंटिग प्रदर्शनी का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित करवाया गया जिसका विधिवत उद्घटान मनन चतुर्वेदी व नेशनल बैंक की आँचल प्रबंधक श्रीमती विभा एरन ने किया व इस मौके पर दर्शकों में काफी संख्या में बच्चे व अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता व बैंक के अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि मनन अध्यक्ष पद से पूर्व व उपरांत में भी खासकर बच्चों व बेटियों के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए प्रयासरत है।
Thursday, 9 May 2019

Home
राजस्थान
व्यापार
राजस्थान बाल अधिकार सरक्षंण की पूर्व अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी की पेंटिंग ने दर्शकों का मन मोहा
राजस्थान बाल अधिकार सरक्षंण की पूर्व अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी की पेंटिंग ने दर्शकों का मन मोहा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment