जयपुर, 16 मई, 2019। दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रांगण में गुरुवार को गणेश वंदना के साथ छह सदनों के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों का पद ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के बाद समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि संदीप सिंह चौहान डी॰आई॰जी॰ ऑफ पुलिस, रेलवे, जयपुर एवं विद्यालय के निदेषक कुलभूषण कैन तथा प्राचार्या संगीता कैन के समक्ष छात्र प्रमुख वी॰ गौतम, तथा छात्रा प्रमुख एम॰ एन॰ नंदिका, प्रेसिडेंट देवराज सिंह राठौड़, वॉयस हेड गर्ल कुंजल जैन, वॉयस हेड बॉय सात्विक गर्ग व विभिन्न सदनों के कप्तानों को तिलक व बैज लगाकर छात्र-परिषद का उत्तरदायित्व सौंपा गया। गंगा, रावी, यमुना, झेलम, सतलुज और चेनाब छह सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन और प्रिफेक्ट्स को अनुषासन और निष्ठा की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात् कक्षा ग्यारहवीं में विगत वर्ष 90 प्रतिषत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कॉलर बैज, लगातार तीन वर्षों से ‘ए ग्रेड’ प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कॉलर गाउन एवं विषय में उत्कृष्टता एवं षत-प्रतिषत उपस्थिति दर्ज़ कराने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्रों से सम्मानित किया गया। उपस्थित मुख्य अतिथि श्री संदीप सिंह चौहान डी॰आई॰जी॰ ऑफ पुलिस, रेलवे, जयपुर ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यार्थियों को निरंतर चिंतन, आषावादी व कर्तव्यनिष्ठ बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों का स्वागत कर बधाइयाँ दीं। इस अवसर पर अभिभावकों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों से सभागार भरा हुआ था। अन्त में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
Thursday, 16 May 2019

दिल्ली पब्लिक स्कूल के शपथ ग्रहण समारोह में विद्यार्थियों को मिले स्कॉलर बैज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment