जयपुर, 3 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने शुक्रवार को जिला परिषद् में ‘वोट फॉर चिल्ड्रन’ पोस्टर का लोकार्पण किया। इस दौरान जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित एवं वर्ल्ड विजन इंडिया के निदेषक श्री सेमसन बंटू और प्रयास के समन्वयक राकेश कुमार तिवारी भी मौजूद थे।
यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रयास एवं वर्ल्ड विजन संस्था के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय, प्रयास व वर्ल्ड विजन के समन्वित प्रयासों से इस नवाचार रूपी पोस्टर का विमोचन किया जाना लोकतंत्र में जागरूकता पैदा करने की दिशा में सराहनीय कदम है। हमारा दायित्व है कि हम सब मिलकर मताधिकार का प्रयोग कर पाने में सहयोग करें।
पोस्टर विमोचन के पश्चात शहर के मुख्य स्थलों पर आमजन में इनका वितरण भी किया गया।
यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रयास एवं वर्ल्ड विजन संस्था के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय, प्रयास व वर्ल्ड विजन के समन्वित प्रयासों से इस नवाचार रूपी पोस्टर का विमोचन किया जाना लोकतंत्र में जागरूकता पैदा करने की दिशा में सराहनीय कदम है। हमारा दायित्व है कि हम सब मिलकर मताधिकार का प्रयोग कर पाने में सहयोग करें।
पोस्टर विमोचन के पश्चात शहर के मुख्य स्थलों पर आमजन में इनका वितरण भी किया गया।
No comments:
Post a comment