जयपुर, 18 मई: प्रत्येक वर्ष की भांति ‘विश्व संग्रहालय दिवस’ के अवसर पर आज प्रदेश के सभी राजकीय संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारकों में देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहा। इस अवसर पर हवामहल स्मारक के मुख्य प्रवेश द्वार पर रंगोली बनवायी गई और पर्यटकों का पारम्परिक तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर्यटकों को ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया तथा स्मारक परिसर में स्थित वृक्षों पर पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए गए ।
No comments:
Post a comment