
इण्डिया किड्स फैषन वॉक के तीसरे सीजन में 100 से अधिक बच्चों ने रैम्प पर कैटवॉक कर अपनी अदाओं से फैषनप्रेमियों का दिल जीता। फैषन शो की ओपनिंग सीक्वेंस में असम से आए फैषन लेबल निषान्त अग्रवाल-रिजु मिलर क्रिएषन के अलावा लेबल गैलेरिया की डिजाइनर पल्लबी बैष्य ने नॉर्थ-ईस्ट इण्डिया के कल्चर एवं वेस्टर्न थीम को रंगीन लिबासों के जरिए प्रदर्षित किया। जयपुर के फैषन डिजाइनर जितेन्द्र कुमावत ने अपनी सीक्वेंस ‘‘द यूफोरिया’’ में बच्चों के दिल की खुषी को अपने क्रिएषन में दर्षाया। मोतीसा की डिजाइनर शालू अग्रवाल की सीक्वेंस में बॉलीवुड के वेस्टर्न कलेक्षन में किड्स की खूबसूरती की झलक नजर आई। इण्डिया किड्स फैषन वॉक के लिए सान्वी बुटिक की डिजाइनर रिया खड़ोलिया ने किड्स के साथ ही मॉॅम्स के लिए भी ट्रेडिषनल राजस्थानी कलेक्षन शोकेस किया, वहीं विरासत-द जोधपुरी परिधान के डिजाइनर गोपाल सिंह के कलेक्षन में फैषनपरस्तों को राजपूती रजवाड़ों का वैभव देखने को मिला। पिंक कॉन्सेप्ट्स के एमडी अमन वर्मा के अनुसार इण्डिया किड्स फैषन वॉक के तीसरे सीजन में बच्चों के साथ ही यंग मॉडल्स की कैटवॉक भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही, जिसमें उन्होंने फैषन डिजाइनर शैली कारवा की ड्रेसेज पहनकर नन्हें बच्चों की अंगुलियां थामे रैम्प पर कैटवॉक किया।
No comments:
Post a comment