पायलट ने आज कहा कि लोकतंत्र में चुनावी राजनीति के माध्यम से मतदान द्वारा जनता सरकार का चयन करती है और कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों में प्रगाढ़ विश्वास रखती है, इसलिये जनादेश को शिरोधार्य करके उसका सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में पिछले पाँच वर्षों में विपक्ष की भूमिका पूरी जिम्मेदारी सकारात्मकता के साथ निभायी और हर स्तर पर प्रयास किया कि जनता के मुद्दों को उठाकर उनके हक की आवाज बुलंद की जाये।
पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने देशभर में संगठित होकर चुनाव लड़ा और प्रयास किया कि चुनाव वास्तविक मुद्दों पर लड़ा जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये जाना जाता है और इसी क्रम में कांग्रेस जनादेश का सम्मान करते हुए विपक्ष की भूमिका को जनता के हित में पूरी मजबूती के साथ निभायेगी।
No comments:
Post a comment