जयपुर। सम्पर्क संस्थान के तत्वा वधान में कवयित्री रेनू शर्मा 'शब्दमुखर' द्वारा संपादित देश-विदेश की ख्यातनाम 131 कवयित्रियों के साझा काव्य संग्रह 'शब्दों का कारवां'का विमोचन रविवार को गुलाबी नगरी के एक होटल में मुख्य अतिथि वेदव्यास (पूर्व अध्यक्ष राज०साहित्य अकादमी)के मुख्य आथित्य तथा प्यारे मोहन त्रिपाठी 'वरिष्ठ पत्रकार, संयुक्त सचिव पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग , की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिन्दी प्रचार प्रसार संस्थान के अध्यक्ष डॉ०अखिल शुक्ला, संपर्क संस्थान के अध्यक्ष अनिल लढ़ा ,राजस्थान लेखिका संस्थान की अध्यक्ष डॉ जयश्री शर्मा, स्पंदन शैक्षणिक संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा टिक्कू थी। इसमे देश विदेश की नवानिवोदित कवियौत्रियो की कविताओं क़ो सम्मलित किया गया ! जयपुर की मीना जैन क़ो सम्पर्क शब्द सम्मान' दिया गया !
Wednesday, 29 May 2019

मीना जैन चौधरी क़ो मिला '' सम्पर्क शब्द सम्मान ''
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment