- बुक 'द कोड' की ऑथर मुक्ता महाजनी ने जयपुर में की बुक रीडिंग सेशन
- मुंबई हाई कोर्ट के मेडिएशन एक्सपर्ट कमिटी का हैं हिस्सा
- सी-स्कीम स्थित क्रॉसवर्ड में हुआ बुक लॉन्च कार्यक्रम
जयपुर, 18 मई । हर मुश्किल से निकलने के लिए सही तरीके और अनुभव की जरुरत होती है। हम सभी में ये ज्ञान मौजूद है मगर हम उस समय खुद को सुन और समझ नहीं पाते। 'द कोड' में कुछ ऐसी ही शॉर्ट स्टोरीज को 99 चैप्टर में गढ़ा गया है, जो आपके अंतर्मन में छिपी बुद्धिमता से आपका परिचय करवाएगी। ये कहना था पेशे से लॉयर, बेस्ट सेलर ऑथर और इंटरनेशनल स्पीकर मुक्ता महाजनी का। चेम्प रीडर्स असोशिएशन की ओर से बुक 'द कोड - अवेकन द हिडन विजडम ऑफ़ योर हार्ट' का शनिवार को बुक लॉन्च और रीडिंग सेशन सी-स्कीम स्थित क्रॉसवर्ड में आयोजित हुआ। बुक लॉन्च के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर प्रेम प्रकाश, एमडी डॉ. अशोक गोयल और एसोसिएट प्रोफ़ेसर अनीता ग्रांगड़े उपस्थित रहे। इस दौरान ऑथर मुक्ता महाजनी ने अपनी तीसरी किताब और जीवन से जुड़े अनुभव साझा किए। मुक्ता की इस से पहले दो किताबें 'लेटस टॉक - नेगोशियेशन एंड कम्युनिकेशन एट द वर्क प्लेस', 2012 और 'पावर प्ले - गेटिंग रिजल्ट योर वे' 2015 अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी पसंद की गई है।
No comments:
Post a comment