जयपुर, 27 मई। गत् दिनों मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र के बरकत नगर में स्थानीय व्यापारी के साथ हुई लूटपाट की घटना को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा, विधायक अमीन कागजी एवं कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल सहित मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने घायल व्यापारी के घर जाकर उनके परिजनों से कुशलक्षेम पूछी और आस-पास के निवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये पूरी गंभीरता से काम कर रही है और शीघ्र ही गोली चलाकर लूटपाट का प्रयास करने वाले समाजकंटकों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी चौकसी बरत रही है और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता के साथ काम कर रही है तथा समाजकंटकों पर नकेल कसकर सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिये कृत संकल्पित है।
No comments:
Post a comment