जयपुर दि. 18 मई। श्री राजपूत सभा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में पीपल पूनम के अबूझ सावे पर 18 मई को 51 जोडों का विवाह ‘‘श्री राजपूत सभा जगतपुरा छात्रावास‘‘ जगतपुरा (जयपुर) में नांद गौशाला के संतश्री समताराम महाराज आशीर्वचन एवं गरिमामय पावन सान्निध्य में पूर्ण परम्परागत राजपूती रीति रिवाज के अनुरूप सादगीपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस मांगलिक अवसर पर रामचरण बोहरा सांसद, जयपुर मेयर विष्णु लाटा और भीलवाड़ा जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा एवं वैवाहिक युगलों के परिजन-बाराती, भारी तादात में समाज के महिला पुरूषों ने शिरकत की और सामूहिक विवाह के नवाचार की साक्षी बने।
सभाध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने बताया कि उक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन में आर्थिक दृष्टि से अक्षम, बीपीएल, विधवा-विकलांग अभिभावकों के बच्चों के निःशुल्क विवाह करवाये गये और सभा ने दानदाताओं के सहयोग से दुल्हनों के अत्यावश्यक आभूषण, सामान (स्त्रीधन) जैसे मंगल सूत्र, सोनें की नाक का कांटा, कानों की बाली, राखडी, चांदी की पाजेब जोडी, बिछिया जोडी आदि के अलावा घरेलू सामान जैसे बडा बक्सा, पलंग, गद्दा, चद्दर, कम्बल, 2 तकिया, 2 तकिया खोली, प्रेस, किचन का सामान स्टील के बर्तनों का सेट, कूकर, दीवार घडी आदि घरेलू-आवश्यक सामान प्रत्येक जोडे को प्रदान किया गया।
सभाध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाडा ने संत समतारामजी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों का समारोह में शिरकत करने के लिए आभार प्रकट किया। सामूहिक विवाह प्रबन्धन समिति के संयोजक महामंत्री बलवीर सिंह हाथोज, संगठन मंत्री धीर सिंह शेखावत, सहमंत्री मोहन सिंह बगड, का. सदस्य पृथ्वी सिंह कालीपहाडी, नटवर सिंह शेखावत,प्रताप सिंह राणावत, प्रधुमन सिंह शेखावत, जोगेन्द्र सिंह सावरदा, विक्रम सिंह शेखावत, रघुराज सिंह शेखावत, सभी का.का.सदस्यों, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड, तथा सभी सहयोगियों के अथक परिश्रम की सराहना की जिससे यह सामाजिक मांगलिक यज्ञ सम्पन्न हुआ। एवं सभी जिला सभाओं एवं सामाजिक संगठनों पदाधिकारियों की उपस्थिति और मीडिया के सहयोग के लिए आभार जताया।एवं स्थानीय व ग्रामीण आंचलों से पधारे भारी तादात में उपस्थित हुये समाज के स्त्री-पुरूषो लोगो को धन्यवाद ज्ञापन किया।
संयोजन बलवीर सिंह हाथोज ने इस मांगलिक कार्य में पधारे आगुन्तक अतिथियों, दानदाताओं-सहयोगियों एवं जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों, राजपूत छात्रावास वार्डन एवं छात्रों को व्यवस्था करनें में योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बलवीर सिंह हाथोज ने किया।
सभाध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने बताया कि उक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन में आर्थिक दृष्टि से अक्षम, बीपीएल, विधवा-विकलांग अभिभावकों के बच्चों के निःशुल्क विवाह करवाये गये और सभा ने दानदाताओं के सहयोग से दुल्हनों के अत्यावश्यक आभूषण, सामान (स्त्रीधन) जैसे मंगल सूत्र, सोनें की नाक का कांटा, कानों की बाली, राखडी, चांदी की पाजेब जोडी, बिछिया जोडी आदि के अलावा घरेलू सामान जैसे बडा बक्सा, पलंग, गद्दा, चद्दर, कम्बल, 2 तकिया, 2 तकिया खोली, प्रेस, किचन का सामान स्टील के बर्तनों का सेट, कूकर, दीवार घडी आदि घरेलू-आवश्यक सामान प्रत्येक जोडे को प्रदान किया गया।
सभाध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाडा ने संत समतारामजी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों का समारोह में शिरकत करने के लिए आभार प्रकट किया। सामूहिक विवाह प्रबन्धन समिति के संयोजक महामंत्री बलवीर सिंह हाथोज, संगठन मंत्री धीर सिंह शेखावत, सहमंत्री मोहन सिंह बगड, का. सदस्य पृथ्वी सिंह कालीपहाडी, नटवर सिंह शेखावत,प्रताप सिंह राणावत, प्रधुमन सिंह शेखावत, जोगेन्द्र सिंह सावरदा, विक्रम सिंह शेखावत, रघुराज सिंह शेखावत, सभी का.का.सदस्यों, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड, तथा सभी सहयोगियों के अथक परिश्रम की सराहना की जिससे यह सामाजिक मांगलिक यज्ञ सम्पन्न हुआ। एवं सभी जिला सभाओं एवं सामाजिक संगठनों पदाधिकारियों की उपस्थिति और मीडिया के सहयोग के लिए आभार जताया।एवं स्थानीय व ग्रामीण आंचलों से पधारे भारी तादात में उपस्थित हुये समाज के स्त्री-पुरूषो लोगो को धन्यवाद ज्ञापन किया।
संयोजन बलवीर सिंह हाथोज ने इस मांगलिक कार्य में पधारे आगुन्तक अतिथियों, दानदाताओं-सहयोगियों एवं जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों, राजपूत छात्रावास वार्डन एवं छात्रों को व्यवस्था करनें में योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बलवीर सिंह हाथोज ने किया।
No comments:
Post a comment