जयपुर 20 मई। पानी पेच पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब परिसर में राजस्थान पेन्चक सिलाट चेम्पियनशिप-2019 सब जुनियर एन्ड प्री टिन प्रतियोगता 19 मई को सम्पन हुई।
आयोजन सचिव संजय सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतियोगता में शहर से 127 प्रतिभा खिलाडयों ने भाग लिया जिसमे खिलाडियों ने 40 स्वर्ण, 40 रजत और 47 कास्य पदक जीते। इस मौके पर एसोशियन के अध्यक्ष महेश कायथ, जयपुर सिख समाज के अध्यक्ष हरमीत सिंह,ग्रेपलिंग संघ के उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह,समाजसेवी कौशल किशोर शर्मा, गुरप्रीत सिंह ने खिलाडयों को मैडल पहनाकर सम्मानित कर बधाई दी। संजय सिंह ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाडयों में शिवम,विनायक,आरव, पलक आरूष,नैतिक तन्वी, जिसान, शालु, घनश्याम, निष्ठा, रक्षित, भानु व पायल शामिल है।
आयोजन सचिव संजय सिंह शेखावत ने बताया कि प्रतियोगता में शहर से 127 प्रतिभा खिलाडयों ने भाग लिया जिसमे खिलाडियों ने 40 स्वर्ण, 40 रजत और 47 कास्य पदक जीते। इस मौके पर एसोशियन के अध्यक्ष महेश कायथ, जयपुर सिख समाज के अध्यक्ष हरमीत सिंह,ग्रेपलिंग संघ के उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह,समाजसेवी कौशल किशोर शर्मा, गुरप्रीत सिंह ने खिलाडयों को मैडल पहनाकर सम्मानित कर बधाई दी। संजय सिंह ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाडयों में शिवम,विनायक,आरव, पलक आरूष,नैतिक तन्वी, जिसान, शालु, घनश्याम, निष्ठा, रक्षित, भानु व पायल शामिल है।
No comments:
Post a comment