जयपुर। पिंजरापोल स्थित ऑर्गेनिक पार्क में हैनिमेन चेरिटेबल मिशन सोसाइटी की ओर से हर माह औषधीय खेती के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाता है । इस प्रोग्राम में 5 राज्यों के युवा किसानों ने औषधीय फसल सतावर, मोरिंगा, सफेद मूसली, अश्वगंधा, स्टीविया की खेती के बारे में गहन प्रशिक्षण लिया। ट्रेनिंग प्रोग्राम के संयोजक डॉ अतुल गुप्ता ने बताया कि पहले दिन औषधीय फसलों की उपयोगिता, उन्नत खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने औषधीय खेती के लिए केंद्र व राज्य स्तर पर देय अनुदान योजनाओं व बैंक से सब्सिडी लेने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया। दूसरे दिन, गुजरात, केरल, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड, से आए युवा किसानों को ऑर्गेनिक पार्क की फील्ड विजिट करायी गई। इन युवा किसानों को जैविक खाद, कम्पोस्ट खाद बनाने का लाइव डेमो भी दिया गया। हाल ही में होने वाली खेती सफ़ेद मुसली, मोरिंगा व तुलसी की खेती की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दी गई अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Thursday, 16 May 2019

15 राज्यों के युवा किसानों ने 10 व 11 मई 2019 को औषधीय पादप की खेती की ट्रेनिंग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment