मुबारक अली महासचिव, के के गुप्ता कोषाध्यक्ष सहित 6 जिला सचिव नियुक्त
कार्यकारिणी में इनको मिला स्थान :- शहर महासचिव पद पर मुबारक अली, रिजर्व बैंक से रिटायर्ड के के गुप्ता को कोषाध्यक्ष, 6 जिला सचिव अमित चौहान, जावेद खान, मुकेश शर्मा, रमेश नारायण माथुर, अमीन भाई ( बगरू), बाल कृष्ण टांक को बनाया गया है वही शहर प्रवक्ता के पद पर रेखा जैन सेठी और सुरेश शर्मा (कृषि मामलात) को जिम्मेदारी दी गई है एवं शहर यूथ प्रभारी पद पर अफजल खान को नियुक्त किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री और कोषाध्यक्ष तरुण गोयल सहित सभी पदाधिकारियों ने नवीन कार्यकारिणी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की आशा व्यक्त की। ज्ञात रहे ही शहर कार्यकारिणी का संगठन स्थापना के बाद दूसरा अवसर है जब कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
No comments:
Post a comment