- - पहली कविता संग्रह को मिला जेएलएफ 'सिक्स वर्ड स्टोरी' अवॉर्ड
- इस शहर के प्रेम ने मुझे ‘द अरावली प्रिंसेस’ लिखने को किया प्रेरित
गुलाबी नगरी के इर्द-गिर्द घूमते है किताब के किरदार
किताब में बुनी कहानी पर आरती बताती हैं कि इस शहर ने मुझे काफी प्रभावित किया है शायद ये दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में आता है। इसी सेजुड़ी भावनाओं के इर्द गिर्द मेरी किताब के किरदार और कहानी घूमती है। कहानी का अहम किरदार सुकन्या जयपुर से है और उन्हें विदेशी से प्यार होता हैऔर इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है।इसी के आगे कहानी नया मोड़ लेती है। पेशे से शिक्षिका आरती ने खुद के लेखन से जुड़ाव पर बताया कि मैं आठवीं कक्षा में थी जब एक कविता लिखने पर टीचर्स ने काफी प्रसंशा की। इसकेबाद मैंने कविताएं लिखनी शुरू की जिसका संग्रह करती रही। शादी के बाद पति और ससुराल के कहने और सपोर्ट से अपने संग्रह को किताब में पिरोयाजिसके लिए मुझे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2016 में 'सिक्स वर्ड स्टोरी' अवॉर्ड मिला। ये मेरी दूसरी किताब है जो की एक नॉवेल है और इसके बादअगली पॉएट्री बुक्स ‘नूआन्स ऑफ लव’ और ‘क्रॉसवे ब्लूम’ अमेरिका के रेनबोडैश पब्लिशर्स की ओर से पब्लिश की जानी है, जो फिलहाल प्रक्रियाधीनहै।
उल्लेखनीय है कि आरती की पहली पॉएट्री बुक ‘फ्लेयर ऑफ लव’ को रीडिर्स और क्रिटिक्स की ओर से काफी सराहा गया। किताब को न्यूयॉर्क केरीड लाइब्रेरी फाउंडेशन की ओर से समर क्लेक्शन रीडिंग-2018 में भी शामिल किया गया था। इसी के साथ वे अपनी कविताओं को कई पड़े अख़बारोंमें दे चुकी है जिसमें उनकी कविताओं का वीकली कॉलम प्रकाशित होते रहे है।
No comments:
Post a comment