जयपुर। पूज्य सिंधी पंचायत, सामाजिक विकास समिति , सेक्टर 11 से 18 कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर सांगानेर के तत्वावधान में भगवान श्री झूलेलाल का दो दिवसीय कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। अध्यक्ष पुरुषोत्तम लखवानी ने बताया कि सेक्टर 14 के झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल का पंचाआमृत से अभिषेक किया गया,इसके बाद झंडारोहण किया गया।
कार्यक्रम में 60 महिलाओ की विशाल कलश यात्रा सिंधु भवन से होते हुई एन आर आई सर्कल होते हुई वापस मंदिर पहुँची। कार्यक्रम में नवयुवक मंडल,महिला मंडली, सिंधी मुख्यानि, सिंधी टीचर्स व कार्यकर्ताओ ने बेहतरीन समां बांध दिया। बाद में सभी ने एक साथ मंदिर प्रांगण में आम भंडारे का आनंद लिया।
कार्यक्रम में 60 महिलाओ की विशाल कलश यात्रा सिंधु भवन से होते हुई एन आर आई सर्कल होते हुई वापस मंदिर पहुँची। कार्यक्रम में नवयुवक मंडल,महिला मंडली, सिंधी मुख्यानि, सिंधी टीचर्स व कार्यकर्ताओ ने बेहतरीन समां बांध दिया। बाद में सभी ने एक साथ मंदिर प्रांगण में आम भंडारे का आनंद लिया।
No comments:
Post a comment