-संस्कृति युवा संस्था-नवसंवत्सर उत्सव समारोह समिति की पहल
संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच सी गणेशिया, जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, युवा अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने चारों अश्वों की लगाम पकड़कर बडी चौपड़ की परिक्रमा कर पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशा में रवाना किया। यहां से अश्व ईशान में खोले के हनुमानजी मंदिर, पूर्व में गलताजी, आग्नेय में गोनेर के लक्ष्मी जगदीशजी मंदिर, दक्षिण में सांगा बाबा, नैऋत्य में स्वामी नारायण मंदिर, पश्चिम में हाथोज के दक्षिणमुखी बालाजी, वायव्य में कदम्ब डूंगरी और उत्तर में आमेर के काले हनुमान मंदिर जी के लिए रवाना हुए। तीन दिन तक अश्व नव संवत्सर का प्रचार-प्रसार करते चलेंगे।
आयोजन में ये रहे उपस्थित:
इस अवसर पर संस्था के सचिव सुनील जैन, जयपुर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, पं. ओमकार मुद्गल, लक्ष्मी शर्मा, घोड़ा निकास रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गुलाब चंद श्रीमाल, सर्व ब्राह्मण महासभा की संभाग अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ. स्नेहलता भारद्वाज, अरविन्द मिश्रा, पंकज शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, नरेश शर्मा, राजेश शांडिल्य, सतवीर भारद्वाज, लक्ष्मण शर्मा, देवालय संरक्षण समिति के सचिव तरूण भारती, प्रमोद शर्मा, उमाशंकर शर्मा, अरूण शर्मा उपस्थित थे।
No comments:
Post a comment