जयपुर, 12 अप्रेल 2019। स्वास्थ्य कल्याण इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइंसेज, सीतापुरा मे शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अंकित तिवाडी, निदेषक नेचुरोपैथी रहे। इस अवसर पर गु्रप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बी एल गुप्ता एवं ऑपरेषन्स हेड श्रद्धा अग्रवाल मौजूद रहें।
डॉ. अंकित तिवाडी ने अपने उद्बोधन में छात्रों को नैचुरोपैथी में बढते केरीयर एवं रोजगार के बारे मे जानकारी दी। समूह के चेयरमैन डॉ. एस एस अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को दिए अपने सन्देश में जीवन में लक्ष्य तय करने और उसे हासिल करने के लिए अपना 100 प्रतिशत योगदान देने का आव्हान किया I
प्राचार्य डॉ. अंकेष सिह ने वरिष्ठ विद्यार्थियों को नवागन्तुक छात्र- छात्राओं को मार्गदर्षन करने की बात कही। इस अवसर पर विद्यार्थियांे ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। धनन्जय राजावत को मिस्टर फ्रेषर और प्राची प्रिया पांडे को मिस फ्रेषर चुनी गई।
डॉ. अंकित तिवाडी ने अपने उद्बोधन में छात्रों को नैचुरोपैथी में बढते केरीयर एवं रोजगार के बारे मे जानकारी दी। समूह के चेयरमैन डॉ. एस एस अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को दिए अपने सन्देश में जीवन में लक्ष्य तय करने और उसे हासिल करने के लिए अपना 100 प्रतिशत योगदान देने का आव्हान किया I
प्राचार्य डॉ. अंकेष सिह ने वरिष्ठ विद्यार्थियों को नवागन्तुक छात्र- छात्राओं को मार्गदर्षन करने की बात कही। इस अवसर पर विद्यार्थियांे ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। धनन्जय राजावत को मिस्टर फ्रेषर और प्राची प्रिया पांडे को मिस फ्रेषर चुनी गई।
No comments:
Post a comment