जयपुर| भारतीय कंपनी सचिव संस्थान एवं भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (Insolvency and Bankruptcy Board) द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जयपुर चैप्टर कार्यालय पर किया गया |
भारतीय कंपनी सचिव संसथान की जयपुर शाखा के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया की कार्यशाला में राजस्थान एवं अन्य राज्यों के इन्सोल्वेंसी प्रोफेशनल्स ने भाग लिया |
कार्यशाला का में प्रतिभागियों को इन्सोल्वेंसी लॉ एवं इसके अंतर्गत अपनाई जाने वाली क़ानूनी प्रक्रिया एवं न्यायिक प्रक्रिया के बारे में सेशन रखे गए थे जिसके अंतर्गत दिल्ली से आयें हुए एक्सपर्ट्स ने प्रतिभागियों को इन्सोल्वेंसी के दौरान पालन किये जाने वाले कानून एवं मानकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उनका शंका समाधान किया |
कार्यक्रम के समापन सत्र की मुख्य अथिति एवं वक्ता भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड की होल टाइम मेम्बर मुकुलिता विजयवर्गीय थी | मुकुलिता विजयवर्गीय ने इन्सोल्वेंसी कानून की जरुरत एवं इसके विभिन्न पहलुओ पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिभागियों की विभिन्न शंकाओ का समाधान किया |
राहुल शर्मा ने बताया की समारोह में राजस्थान एवं अन्य राज्यों के इन्सोल्वेंसी प्रोफेशनल्स ने बड़ी संख्या भाग लिया एवं कार्यक्रम के आयोजन हेतु जयपुर चैप्टर का आभार व्यक्त किया |
भारतीय कंपनी सचिव संसथान की जयपुर शाखा के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया की कार्यशाला में राजस्थान एवं अन्य राज्यों के इन्सोल्वेंसी प्रोफेशनल्स ने भाग लिया |
कार्यशाला का में प्रतिभागियों को इन्सोल्वेंसी लॉ एवं इसके अंतर्गत अपनाई जाने वाली क़ानूनी प्रक्रिया एवं न्यायिक प्रक्रिया के बारे में सेशन रखे गए थे जिसके अंतर्गत दिल्ली से आयें हुए एक्सपर्ट्स ने प्रतिभागियों को इन्सोल्वेंसी के दौरान पालन किये जाने वाले कानून एवं मानकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उनका शंका समाधान किया |
कार्यक्रम के समापन सत्र की मुख्य अथिति एवं वक्ता भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड की होल टाइम मेम्बर मुकुलिता विजयवर्गीय थी | मुकुलिता विजयवर्गीय ने इन्सोल्वेंसी कानून की जरुरत एवं इसके विभिन्न पहलुओ पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिभागियों की विभिन्न शंकाओ का समाधान किया |
राहुल शर्मा ने बताया की समारोह में राजस्थान एवं अन्य राज्यों के इन्सोल्वेंसी प्रोफेशनल्स ने बड़ी संख्या भाग लिया एवं कार्यक्रम के आयोजन हेतु जयपुर चैप्टर का आभार व्यक्त किया |
No comments:
Post a comment