- देशभर से 16 और राजस्थान से सिर्फ कृष्णप्रिया का चयन
- शो में सबसे नन्हीं आर्टिस्ट रही कृष्णप्रिया
- गोल्डन प्लेटेड पेंटिंग पर ऑस्ट्रेलियन बीड से सजावट कर दिखाया कृष्ण प्रेम
कृष्णप्रिया की मां डॉ. रागिनी ईश्वर और पिता धर्मवीर भाटिया ने बताया कि जयपुर के रविंद्र मंच में कलमकार फाउंडेशन द्वारा 15 मार्च को तीन दिवसीय एग्जीबिशन का आयोजन किया था। जिस दौरान कृष्णप्रिया ने कृष्णा थीम पर दो पेंटिंग्स शोकेस की थी। उस दौरान सबसे नन्हीं आर्टिस्ट होने पर कृष्णप्रिया को काफी प्रसंशा मिली। साथ ही यंगेस्ट पार्टिसिपेंट अवार्ड और इमर्जिंग आर्टिस्ट अवार्ड इन जूनियर केटेगरी से भी नवाज़ा गया। जिसके बाद वर्ल्ड आर्ट दुबई में कृष्णप्रिया का चयन किया गया। दुबई के लिए उसने कैनवास पर कृष्ण गौ प्रेम को साझा किया। जिसके लिए कैनवास पर ऑइल पेंट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही 24 कैरट गोल्ड प्लेटेड पेंटिंग में ऑस्ट्रेलियन बीड्स से सजावट की गई है।शो में देश के विभिन्न राज्यों उत्तराखंड, दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत कई राज्यों के आर्टिस्ट्स ने हिस्सा लिया हैं।
No comments:
Post a comment