शहर के सभी 24 चेतना केन्द्रों पर संपन्न हुए हवन
जयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से चैत्र के वासंतिक नवरात्र के उपलक्ष्य में शनिवार को नौ दिवसीय गायत्री महामंत्र का लघु अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। गायत्री परिवार के राजस्थान जोन प्रभारी अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव ने पूजा-अर्चना कर इसका शुभारंभ किया। सुबह श्रद्धालु षट् कर्म पर 24 देवी-देवताओं का आह्वान कर नवरात्र पर्व पूजन किया। सोडशोपचार पूजन कर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में विश्व कल्याणार्थ आहुतियां अर्पित कीं। उधर, मानसरोवर, वैशालीनगर, बनीपार्क, विद्याधरनगर सांगानेर, मालवीयनगर, दुर्गापुरा नव चेतना विस्तार केन्द्रों पर भी वासंतिक नवरात्र के आयोजन प्रारंभ हुए। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ दिव्य भारत युवा संघ की ओर से चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में शनिवार को सांगानेर क्षेत्र के वाटिका रोड स्थित श्यामपुर बुहारिया के सहभागिता आवास परिसर में एक साथ 600 परिवार के परिजनों के समक्ष गायत्री दीप महायज्ञ किया गया। दीपयज्ञ में विश्व कल्याण की कामना के साथ प्रज्जवलित दीपकों में आहुतियां अर्पित की गई। उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार चैत्र नवरात्र को शक्ति संवर्धन अनुष्ठान के रूप में मना रहा है।
No comments:
Post a comment