जयपुर, 7 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2019 के चुनावी तैयारियों की समीक्षा की कड़ी में सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार भरतपुर संभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) श्री एमएल लाठर भरतपुर के संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर्स, पुलिस अधीक्षकगण और चुनाव से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और बीकानेर संभाग में चुनावी तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।
बैठक के दौरान मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली आधारभूत सुविधाएं, मतदान कार्मिक एवं चुनाव से जुड़े अधिकारियों के प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री, समाजकंटकों के खिलाफ कार्यवाही, जब्ती, नाकाबंदी, लाइसेंसशुदा हथियारों को जमा करने की स्थिति, आईटी एप्लीकेशंस, आदर्श आचार संहिता की पालना, चुनाव व्यय, नामांकन के दौरान व्यवस्था, मतदान दिवस के लिए इंतजामात जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
बैठक के दौरान मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली आधारभूत सुविधाएं, मतदान कार्मिक एवं चुनाव से जुड़े अधिकारियों के प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री, समाजकंटकों के खिलाफ कार्यवाही, जब्ती, नाकाबंदी, लाइसेंसशुदा हथियारों को जमा करने की स्थिति, आईटी एप्लीकेशंस, आदर्श आचार संहिता की पालना, चुनाव व्यय, नामांकन के दौरान व्यवस्था, मतदान दिवस के लिए इंतजामात जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
No comments:
Post a comment